जौनपुर: शहाबुद्दीन गैंग के शूटर को पुलिस ने यूपी के जौनपुर में मार गिराया | शूटर की पहचान सुमित सिंह उर्फ मोनू उर्फ चवन्नी था | बता दें कि चवन्नी बिहार के बीजेपी नेता की हत्या का आरोपी था | साथ ही शहाबुद्दीन गैंग के प्रमुख शूटरों में एक था. जानकारी के मुताबिक, चवन्नी मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे बोलेरो से अपने 2 साथियों के साथ कहीं जा रहा था | जिसकी सूचना STF को मिली |
जिसके बाद STF ने बदलापुर के पास पीली नदी के पुल पर चवन्नी को रोकने की कोशिश की | वहीं एसटीएफ को देख चवन्नी भागने की कोशिश की | इस दौरान वह एके-47 से STF पर फायरिंग शुरू कर दी | जिसके बाद यूपी STF ने जवाबी फायरिंग की और दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई |
इसी दौरान गोली चवन्नी के मुंह पर लग गई | जिससे वह घायल हो गया | हालांकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे | वहीं STF चवन्नी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया !