बिहार जेडीयू की नई टीम का ऐलान, देखें किसे मिली कौन सी जिम्मेवारी

पटना  : सियासी गलियारे से बड़ी खबर आ रही है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बिहार की नई टीम घोषित कर दी है | इस संबंध में पार्टी की तरफ से नोटिस भी जारी कर दिया गया है | इस टीम में 10 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 46 सचिव, 9 प्रवक्ता समेत एक कोषाध्यक्ष की घोषणा की गई है |

115 नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के हस्ताक्षर से नई टीम का ऐलान भी कर दिया गया है | बिहार जेडीयू प्रदेश कमिटी को भंग करने के एक घंटे के भीतर ही नई प्रदेश कमिटी का एलान कर दिया गया है | पार्टी के 115 नेताओं को अहम जिम्मेवारी सौंपी गई है | गौरतलब है कि जेडीयू की पिछली कमेटी में 550 सदस्य शामिल थे लेकिन नई कमेटी में संख्या को घटाकर 115 कर दिया गया है। नई कमेटी में 10 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 46 सचिव, 9 प्रवक्ता समेत एक कोषाध्यक्ष की घोषणा की गई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *