रांची पुलिस की बड़ी सफलता, ओडिशा में एसीआर ज्वेलर्स लूटने से पूर्व 8 अपराधी रांची में पकड़ाये 

रांची : राजधानी के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स लूटकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है | रांची पुलिस की टीम ने इस मामले में छह अपराधी को गिरफ्तार किया है | गिरफ्तार अपराधियों में विक्की कुमार उर्फ विकास, शशि भूषण प्रसाद, विवेक कुमार, पंकज कुमार शर्मा, अभिरंजन कुमार सिंह, सुरज कुमार विश्वकर्मा, रितेश वर्मा और मुकेश कुमार शामिल है | इनलोगों के पास से पुलिस ने लूटा हुआ सोना-चांदी के जेवरात, 85 हजार नकद, चार पीस हथियार समेत अन्य सामान जब्त किया है | उक्त जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी | उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी अपराधी पलामू और गढ़वा जिला के है | सामानों की रिकवरी ऑक्सी होटल रातू रोड, सुभाष नगर बाजरा और डायमंड अपार्टमेंट से हुआ है | सिटी एसपी राजकुमार लकड़ा और हटिया डीएसपी पीके मिश्रा के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने अपराधियों को पकड़ा है |

ओडिशा में एसीआर ज्वेलर्स लूटने की थी अगली योजना

एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी रांची में लूटने के बाद अगली योजना ओडिशा के बालासौर में बना लिया था | बालासौर स्थित एसीआर ज्वेलर्स गिरोह का अगला निशाना था | गिरफ्तार पंकज कुमार शर्मा बालासौर में एसीआर ज्वेलर्स की रेकी भी कर चुका था, लेकिन घटना से पूर्व रांची पुलिस की टीम ने अपराधियों को अलग-अलग जगहों से दबोच लिया |

क्या है मामला

जगनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित बिरसा चौक के पास डीपी ज्वेलर्स दुकान में अपराधियों ने दिनदहाड़े करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया था | अपराधियों ने घटना के समय दुकान के संचालक को हांथ में गोली भी मारा था | सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर ली !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *