छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में चार नक्‍सली ढेर, सात घायल

बीजापुर: नक्‍सली उन्‍मूलन के छत्‍तीसगढ़ में सुरक्षा बल के जवान लगातार अभियान चला रहे हैं। अभियान के तहत सुरक्षा बल के जवान बीजापुर जिले के नक्‍सल प्रभावित गंगालुर इलाके में सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान थाना क्षेत्र के नेंड्रा कोरचोली के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों का नक्‍सलियों से सामना हो गया। सुरक्षा बल के जवानों को देखकर नक्‍सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर नक्‍सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों की जवाबी कार्रवाई में चार नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर है, जबकि सात नक्‍सली घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार नेंड्रा-कोरचोली के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गंगालूर थाना से डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन,बस्तर फाइटर व सीएएफ के जवानों द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। नक्सली पुलिस को देख फायरिंग करने पर पुलिस के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में नक्सली कमजोर पड़ते देख भाग खड़े हुए है। मुठभेड़ स्थल पर पुलिस जवानों द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि 4-5 नक्सली ढेर हुए है। घायलों की संख्या भी 6-7 बताई जा रही है। नक्सलियों के शव के साथ इंसास, एलएमजी और एके-47 रायफल जैसे आटोमैटिक हथियार जवानों ने बरामद किया है।

मुठभेड़ स्थल की तलाशी में सुरक्षा बल को एक पुरुष नक्सली का शव, एक बीजीएल रायफल, भारी मात्रा में बीजीएल सेल व अन्य नक्सली सामग्री मिली है। मारे गए नक्सली की पहचान की जा रही है। क्षेत्र में तलाशी अभियान को तेज किया गया है।बस्तर संसदीय क्षेत्र में प्रथम चरण के अंतर्गत 19 अप्रैल को मतदान होना है। जिला पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव को लेकर सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर है। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बल नक्सल मोर्चे पर लगातार आपरेशन चला रहे हैं। नक्सलियों की छोटी से छोटी गतिविधियों पर पुलिस की टीम तत्काल कार्रवाई का रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *