बिहार शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, 21 अफसरों का तबादला, कई जिलों को मिले नए DPO-PO

बिहार शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. 6 अगस्त की देर शाम विभाग के 21 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इससे संबंधित आदेश विभाग के निदेशक मनोरंजन कुमार ने जारी किया है. इन सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से अपने नए पदस्थानों पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. 

कई जिलों को मिले नए DPO और PO

नोटिफिकेशन के अनुसार, सारण, भोजपुर, कटिहार, दरभंगा, औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर, जहानाबाद, सहरसा सहित कई जिलों को नए PO और DPO मिले हैं.  प्रियंका रानी को सारण, निशीथ प्रणीत सिंह को कटिहार और अमृतेश आर्यन को औरंगाबाद का PO बनाया गया है. 

वहीं  शिव कुमार वर्मा (नवादा), सोनी कुमारी (मुंगेर), गोविंद कुमार (जहानाबाद) और मिथिलेश कुमार (सहरसा) को भी PO के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि मो. शारिक अशरफ को भोजपुर, संजय कुमार को दरभंगा और रवि रंजन को कटिहार का DPO बनाया गया है.

इसके अलावा श्वेता (शिवहर), कविता कुमारी (पटना), विमलेश कुमार चौधरी (रोहतास), गोपाल कृष्ण (पूर्वी चंपारण), प्रियंका कुमारी (शेखपुरा), मो. मजहर हुसैन (बेगूसराय), शिशु राज सिंह (नवादा), विष्णुकांत राय (कैमूर), कुमार अभिजीत (सिवान), नितेश कुमार (दरभंगा) और आनन्द कुमार (गया) को भी DPO/PO पद पर नियुक्त किया गया है. 

वहीं, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की अधिकारी लालिमा, जो अररिया में पदस्थापित थी, को परिषद कार्यालय में वापस योगदान देने को कहा गया है. 

जून में भी हुए थे बड़े बदलाव

गौरतलब है कि इससे पहले जून में भी शिक्षा विभाग के 61 अधिकारियों का तबादला किया गया था, जिनमें से कई DPO को जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) के रूप में पदोन्नति दी गई थी.  शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन बदलावों का उद्देश्य मिड-डे मील, समग्र शिक्षा अभियान और अन्य योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *