श्रीनगर : जम्मू में एक दर्दनाक हादसा हुआ है | तीर्थयात्रियों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई | हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए | तीर्थयात्रियों से भरी बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र इलाके से जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के शिव खोड़ी जा रही थी |
पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है | खाई से निकाल कर घायलों को अखनूर उपजिला अस्पताल में पहुंचाया गया | जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया |
बताया जा रहा कि बस में लगभग 60 से अधिक यात्री सवार थे, मौके पर एसडीएम अखनूर लेख राज, एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा, थानाप्रभारी अखनूर तारिक अहमद मोके पर बचाव कार्य मे जुटे हुए हैं !