रांची: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, 6 सितंबर को शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी | इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की उम्मीद है | मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा इसकी जानकारी दी गई है |
गौरतलब है कि पिछली कैबिनेट बैठक 29 अगस्त को हुई थी, जिसमें 44 प्रस्तावों को मंजूरी मिली थी | इनमें सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9% बढ़ाने, पोषण सखी की बहाली, और 39 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल माफ करने जैसे महत्वपूर्ण फैसले शामिल थे | आज की बैठक में भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और निर्णय लिए जाने की संभावना है |