मतदान से पहले सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 8 नक्सलियों को मार गिराया, हथियार भी बरामद

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सली मारे गए हैं | मुठभेड़ कल यानी गुरुवार को शुरू हुई थी | दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि नक्सलियों के पास से आठ हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है | सर्च ऑपरेशन जारी है | राज्य में अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में 100 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं |

नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य- CM

मुठभेड़ में इन 8 नक्सलियों के मारे जाने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षा बलों की सराहना की | उन्होंने कहा कि सरकार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रही है | मुख्यमंत्री ने लिखा, निश्चित रूप से सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है | मैं उनके साहस को सलाम करता हूं | हमारी सरकार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रही है | हमारा लक्ष्य राज्य से नक्सलवाद को खत्म करना है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *