कॉमेडियन भारती सिंह अपने व्लॉग्स के जरिए लगातार फैंस से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उनका शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ खत्म हुआ, जिसमें उन्होंने अपने मजेदार अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया. इसी बीच भारती का एक नया व्लॉग सामने आया है, जो इस समय सुर्खियों में बना हुआ है.इस व्लॉग में भारती अपने बेटे गोला की लबूबू डॉल को जलाती हुई नजर आ रही हैं. भारती का कहना है कि यह डॉल उनके घर में निगेटिव एनर्जी ला रही थी और उनके बेटे के व्यवहार पर इसका असर पड़ रहा था.
लबूबू डॉल को लेकर क्यों बढ़ा शक
अपने व्लॉग में भारती ने बताया कि जब से यह डॉल उनके घर में आई है, गोला के स्वभाव में अचानक बदलाव आने लगा.वह कहती हैं- जब से ये आया है, गोला बहुत शरारती हो गया है. चीजें फेंकना, जोर-जोर से चिल्लाना और किसी की बात न मानना -ये सब बहुत बढ़ गया है.शुरुआत में भारती ने इन बदलावों को मज़ाक में लिया, लेकिन जब घर के अन्य सदस्यों को भी शक हुआ, तो उन्होंने डॉल को जलाने का निर्णय लिया. मैं रिस्क नहीं लेना चाहती थी
वीडियो में भारती कहती हैं शायद मैंने ओवररिएक्ट कर दिया हो या पैसे बर्बाद कर दिए हों, लेकिन मैं ये रिस्क नहीं लेना चाहती थी.इस दौरान वह कैमरे के सामने लबूबू डॉल को जलाती दिख रही हैं. भारती ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है लबूबू डॉल
लबूबू डॉल हाल के महीनों में सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गई है. इसके बड़े-बड़े डोले, गुस्सैल लुक और अजीब डिजाइन की वजह से यह गुड़िया चर्चा में रही है. कई बॉलीवुड सेलेब्स और टीवी सितारे इस डॉल को फ्लॉन्ट करते नजर आए हैं, खासकर इंस्टाग्राम पर.हालांकि, सोशल मीडिया पर इस डॉल को लेकर नेगेटिव एनर्जी और डरावने प्रभाव की अफवाहें भी खूब फैल रही हैं.
टीवी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय
भारती सिंह जैसी जानी-मानी हस्ती द्वारा डॉल को जलाना अब टीवी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया है. जहां कुछ लोग उनके फैसले को सावधानी भरा बता रहे हैं, वहीं कई लोग इसे ओवररिएक्शन भी मान रहे हैं.