आज संसद भवन परिसर में दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध अभिनेता और अब माननीय सांसद मा. कमल हासन जी को उनके शपथ ग्रहण के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।

इस मौके पर झारखंड से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने भी उनसे मुलाकात कर उन्हें संसद सदस्य के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कामना की कि कमल हासन जी एक सांसद के रूप में भी देश और समाज के हित में उत्कृष्ट कार्य करें, जिस प्रकार वे एक कलाकार के रूप में लोगों के दिलों पर राज करते रहे हैं।
डॉ. महुआ माजी ने इस अवसर पर कमल हासन जी की सुपुत्री और प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रुति हासन को भी उनके पिता की इस नई भूमिका के लिए बधाई दी। श्रुति हासन आज अपने पिता के साथ संसद परिसर में उपस्थित थीं।
यह ऐतिहासिक क्षण भारतीय लोकतंत्र की विविधता और समावेशिता का प्रतीक है। सभी ने संयुक्त रूप से मा. कमल हासन जी को एक सफल, जनहितकारी और प्रेरणादायक संसदीय कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।