युवा आक्रोश रैली से पहले बाबूलाल बोले, युवाओं के आंदोलन से डरी हेमंत सरकार

रांची: झारखंड सरकार के विरोध में भाजयुमो की आक्रोश रैली रांची में है | इसे लेकर जहां बीजेपी ने पूरी तैयारी कर रखी है |बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र में धरना, आंदोलन, रैली करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार होता है | युवाओं के आंदोलन से डर चुकी हेमंत सरकार ने पहली दफा ऐसी कंटीली घेराबंदी कराई है | हमने आजतक तो ऐसा राज्य में कभी नहीं देखा था कि किसी भी रैली से पहले कंटीली तारों से घेराबंदी कराई गई | प्रदेश की जनता-जनार्दन देख रही है, किस प्रकार से युवाओं के आंदोलन को तानाशाही तरीके से दबाने का प्रयास किया जा रहा है | हेमंत सोरेन युवाओं का आक्रोश देखकर डरे सहमे हैं, उनकी सरकार घबराई हुई है | भाजपा कार्यकर्ताओं और युवाओं को रास्ते में रोककर सरकार अपने निरंकुशता का परिचय दे रही है | जब पुलिस से पूछा जा रहा है कि किसके आदेश पर गाड़ियों को रोका जा रहा है | तो वे बस टाल मटोल कर रहे है | इन्हें समय आने पर माकूल जवाब दिया जाएगा |

आज तक कहीं भी कंटीले तार सिर्फ 2 जगह इस्तेमाल हुए हैं | देश की सीमा पर और दूसरा वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए | ये पहली बार है कि बेरोजगार युवाओं को रोकने के लिए कंटीले तार लगाए गए हैं | ऐसा ना तो पहले किसी ने देखा है, ना किसी ने सुना है | सरकार में बैठे लोग अपनी सुरक्षा कंटीले तारों से कर रहे हैं | ये अमानवीय, शर्मनाक और निंदनीय है | राज्य के सारे थानों को परसों से ही निर्देश दिए जा रहे हैं कि छात्रों को रोकना है, उन्हें रांची नहीं आने देना है | बेरोजगार युवा और छात्र कोई गोला बारूद लेकर नहीं आ रहे | वो सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करने आ रहे हैं | ऐसे अमानवीय साधनों का इस्तेमाल करना, छात्रों को आने से रोकना, पुलिस शक्ति का दुरुपयोग कर ऐसा तुगलकी फरमान जारी करना ये भी पहले नहीं सुना गया है | हेमंत जी, आने वाले चुनाव में यही युवा आपको आपके सिंहासन से उखाड़ फेंकेंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *