रांची : धनतेरस और दिवाली का पर्व नजदीक है, और अगर आप सोने या चांदी के गहने बनाने की योजना बना रहे हैं, तो ताजा रेट जरूर चेक कर लें | झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 अक्टूबर को 22 कैरेट सोने की कीमत 74,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 78,440 रुपये प्रति 10 ग्राम है |
चांदी की कीमतें भी बढ़ीं
चांदी की कीमत में भी उछाल आया है, जो आज प्रति किलो 1,09,000 रुपये के भाव से बेची जा रही है | इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य मनीष शर्मा ने बताया कि चांदी के भाव में आज 2,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि कल इसकी कीमत 1,07,000 रुपये प्रति किलो थी |
सोने के भाव में वृद्धि
मनीष शर्मा के अनुसार, 22 कैरेट सोने की कीमत में 200 रुपये का उछाल आया है, जो कल शाम 74,500 रुपये थी | वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत में भी 210 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो कल 78,230 रुपये थी | इसलिए, खरीदारी से पहले ताजा कीमतें चेक करना न भूलें |