BBMKU News: बढ़ती महंगाई में सैलरी बिना कैसे हो गुजारा? बीबीएमकेयू में वेतन को लेकर रार, कर्मचारी परेशान

BBMKU News बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के 37 आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन भुगतान को लेकर आंदोलन जारी है। छह महीने का वक्‍त बीत चुका है लेकिन विश्‍वविद्यालय की तरफ से इनके वेतन भुगतान को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे में जीवीकोपार्जन के लिए ये कर्मचारी निरंतर संघर्षरत हैं। कर्मचारियों ने इसे लेकर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी से भी गुहार लगाई है।

HIGHLIGHTS

  1. विश्वविद्यालय के वित्त विभाग ने पूरा वेतन देने में हाथ खड़े किए
  2. कर्मचारी निर्धारित से कम वेतन लेने को तैयार नहीं
  3. कर्मचारियों की फिर से आंदोलन करने की योजना

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय और यहां तैनात आउटसोर्स 37 कर्मचारियों के बीच वेतन भुगतान को लेकर विवाद चल रहा है। छह माह का समय बीत चुका है, इसके बावजूद भी इनके वेतन को लेकर कोई ठोस निर्णय विश्वविद्यालय नहीं ले सका है। विश्वविद्यालय के वित्त विभाग ने जहां पूराना वेतन देने में हाथ खड़ा कर दिया है, वहीं कर्मचारी निर्धारित से कम वेतन लेने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में एक बार फिर से कर्मचारियों ने आंदोलन करने की योजना तैयार कर रहे हैं।

वेतन का भुगतान न होने से कर्मचारी परेशान

बीबीएमकेयू के स्थापना के साथ ही यहां एसआइएस आउटसोर्सिंग कंपनी के तहत कर्मचारियों की नियुक्ति की गई। इसके बाद एसआइएस का कॉन्‍ट्रैक्ट समाप्त हो गया तो सिटी क्लैप नामक कंपनी ने मैन पावर सप्लाई का काम किया। वहीं अब क्राउन नामक कंपनी यह काम कर रही है।

जनवरी 2023 से कुशल कर्मचारियों को 20 हजार रुपये प्रति माह, अर्द्ध कुशल को 16,500 और अकुशल को 15,300 रुपये वेतन भुगतान किया जा रहा था, लेकिन अक्टूबर 2023 में उपरोक्त भुगतान करने पर विश्वविद्यालय ने रोक लगा दी।

विवि की तरफ से बताया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत कर्मचारियों को जो राशि भुगतान की जा रही थी वह अधिक है। विवि की ओर से कर्मचारियों का वेतन निर्धारण तो किया गया लेकिन भुगतान नहीं हो सका। अब छह माह से इन कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं हुआ है। केवल जीविकोपार्जन के लिए अग्रिम राशि दी जाती रही है।

वेतन भुगतान की मांग को लेकर कर्मचारियों ने फरवरी 2024 में आंदोलन भी किया। कुलपति की उपस्थिति में समझौता हुआ। समझौता वार्ता को भी दो माह का समय बीत गए। अब कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आधे वेतन में काम करना उन्हें रास नहीं आ रहा।

कर्मचारी चयन को विवि ने नई निविदा निकाली

इस बीच 15 मार्च को विश्वविद्यालय ने 166 कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर मैनपावर आउटसोर्सिंग कंपनी के लिए निविदा जारी कर दी।

इसमें विश्वविद्यालय में 37 कर्मचारियों की आवश्यकता बताते हुए धनबाद व बोकारो के 13 काॅलेजों के लिए

भी मैन पावर सप्लाई की बात कही गई है।

जबकि वर्तमान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी का अभी कार्यकाल भी पूरा नहीं हुआ है। अब कर्मचारियों को यह भय है कि नई कंपनी आने के बाद कहीं उनकी नौकरी ना चली जाए और वेतन भी नहीं मिलेगा।

वित्त अधिकारी के पास रखी अपनी समस्या 

कर्मचारियों ने मामले को लेकर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी से मुलाकात की। जहां पर वेतन भुगतान की बात कही गई। वहीं वित्त अधिकारी शिव प्रसाद ने इस समस्या को लेकर साफ कर दिया है कि पुराने वेतन का भुगतान विश्वविद्यालय नहीं कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *