नई दिल्ली: हरियाणा बैंक घोटाला मामले में ईडी देश के कई राज्यों के शहरों में छापेमारी कर रही है | दिल्ली, हरियाणा और झारखंड के जमशेदपुर में ईडी की कार्रवाई चल रही है | बता दें कि झारखंड के जमशेदपुर में ईडी ने सर्च ऑपरेशन चलाया है | वहीं, हरियाणा के विधायक के घर पर ईडी छापेमारी कर रही है | 1392 करोड़ के बैंक घोटाले का मामले में ईडी देशभर में 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है | गौरतलब है कि विधायक राव दान सिंह के परिवार और उनकी कंपनियों ने एएसएल से बड़ा लोन लिया था | लेकिन उन्होंने इसे वापस नहीं किया. बाद में इस लोन को माफ कर दिया गया | साल 2022 में कंपनी के खिलाफ सीबीआई की एफआईआर के आधार पर जांच शुरू हुई | इस मामले में बाद में ईडी ने भी पीएमएलए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की | ईडी ने पीएमएलए के तहत राव दान सिंह के बेटे अक्षत सिंह और एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड के प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल के दिल्ली, गुड़गांव, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और जमशेदपुर समेत 15 ठिकानों पर छापेमारी की | ईडी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के आवास पर धन शोधन रोकथाम अधिनियम पीएमएलए के तहत छापेमारी की है !