पाकुड़ : अमन-चैन के साथ मनाया जा रहा बकरीद का त्योहार

पाकुड़ : जिले भर में बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है | मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर के ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की | बकरीद को लेकर शहर में विशेष उत्साह देखा गया | शहर के तांतीपाड़ा स्थित ईदगाह, मैदान-ए-खखाजा गरीब नवाज, बड़ी मस्जिद, हाटपाड़ा मस्जिद, छोटी मस्जिद समेत ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गई | नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी | सबकी खुशहाली की दुआ की गई | ग्रामीण इलाकों में भी ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई | इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे | चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी | साथ ही अतिसंवेदनशील जगहों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *