अचानक नाला सीएचसी पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, मरीजों से पूछा हाल-चाल

जामताड़ा: नाला विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्रनाथ महतो सोमवार को अचानक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे | इस दौरान उन्होंने अस्पताल में इलाजरत मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछा और अस्पताल का जायजा लिया | साथ ही यहाँ उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली | प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी ने अस्पताल में आधारभूत संरचनाओं तथा अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी | अस्पताल प्रबंधन के द्वारा शिक्षा, बिजली, सड़क आदि क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से इस अस्पताल में भी बेहतर सुविधा मुहैया कराने की मांग की | मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी ने अस्पताल में महिला चिकित्सक सहित अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया. विधानसभा अध्यक्ष ने चिकित्सकों की समस्याएं सुनी और यथासंभव रिक्त पदों पर बहाली, महिला चिकित्सक के पदस्थापन एवं अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर आश्वासन दिया | अस्पताल का भवन कहीं-कहीं जर्जर स्थिति में है, पानी का रिसाव भी हो रहा है, इन सभी समस्याओं से विधानसभा अध्यक्ष अवगत हुए | उन्होंने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द इस अस्पताल की व्यवस्था को ठीक किया जाएगा ताकि इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतें आसानी से पूरी हो सके | उन्होंने सभी प्रकार की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बेहतर चिकित्सीय सुविधा एवं चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर आश्वस्त किया | क्षेत्र के आम लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए मैं पूरा प्रयास करूंगा | मौके पर डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉक्टर सकुर, एमटीएस अहमद रेजा परवेज, उत्तम कुमार मंडल, बबलू पाल, अमित चार के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *