नई दिल्ली : शराब घोटाले में गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं, जिसमें कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार करते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी | जानकारी के मुताबिक, दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है | दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुनाते हुए उन्हें राहत नहीं दी | दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि जांच एजेंसी ED द्वारा उनकी गिरफ्तारी उचित थी | केजरीवाल के वकील आज कोर्ट में मामले की सुनवाई की मांग करेंगे |