गिरीडीह। पचम्बा थाना अंतर्गत कृष्णानगर 28 नंबर गली निवासी अनिल यादव हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है | महज 4 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है | गिरफ्तार अपराधी सरिया ब्लॉक का बड़ा बाबू है | गिरीडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि देर रात करीब 1 बजे उसे एसआईटी ने पकड़ा है | गुप्ता सूचना मिलने पर एसआईटी को छापेमारी के लिए भेजा गया था | एसआईटी ने अपराधी के साथ-साथ उस गाड़ी को भी जप्त कर लिया है | जिसमें मृतक अनिल यादव की हत्या के बाद ठिकाने लगाने में इस्तेमाल किया गया था | इसके अलावा हत्या में इस्तेमाल भुजाली को भी जप्त किया है |
क्या है मामला
मंगलवार की देर शाम को पीरटांड थाना इलाके के पालगंज – खेताडाबर सड़क पर खुखरा मोड के पास एक लाश फेंक दी गई थी | लाश को कार से ले जाकर फेंका गया था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची थी और शव को कब्जे में लिया गया था | बाद में मृतक की पहचान अनिल यादव के रूप में हुई थी |
रांची से एफएसएल की टीम पहुंच रही है गिरीडीह
हत्याकांड में संलिप्त अपराधी सरिया ब्लॉक के बड़ा बाबू को सजा दिलाने के लिए गिरीडीह पुलिस एफएसएल की मदद ली है | पुलिस रांची से एफएसएल की टीम को गिरीडीह बुलाई है | एफएसएल की टीम गिरीडीह के लिए रवाना हो गयी है |