गिरिडीह: बेटी ससुराल जाने से इनकार करने पर उसके अपने ही पिता ने शुक्रवार की देर रात उसे मौत के घाट उतार दिया | उसके पिता प्रभुनाथ सिंह ने तेज धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी | इतना ही नहीं दूसरे दिन शनिवार की सुबह जब देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार पहुंचे, तो आरोपी पिता ने अपराध भी कबूला कि उसने ही अपनी बेटी की हत्या कटार से मारकर की है | इस दौरान देवरी थाना पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है | वहीं हथियार भी बरामद कर लिया है | पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है !