सिमडेगा जेल में अर्धनिर्मित भवन से आकाश राय का मोबाइल जप्त, डाटा रिकवरी के लिए भेजा जायेगा

रांची/सिमडेगा। कुख्यात अमन साहू गिरोह के खिलाफ एटीएस लगातार कार्रवाई कर रही है | बीते गुरुवार को एटीएस की टीम एसपी ऋषव झा के नेतृत्व में सिमडेगा जेल में छापेमारी की | इस कार्रवाई में सिमडेगा जेल का बैरक छोड़कर हर जगह को सर्च किया गया | इस दौरान जेल ने अंदर अर्धनिर्मित भवन में ईंटा के अंदर से एटीएस को एक एंड्राइड मोबाइल मिला है |यह मोबाइल अमन साहू के लिए काम करने वाले सक्रिय सदस्य आकाश राय उर्फ मोनू का है | आकाश राय उर्फ मोनू रांची जिला में डोरंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है | फिलहाल अभी सिमडेगा जेल में बंद है. एटीएस की टीम मोबाइल को जप्त कर लिया है | इस कार्रवाई में एटीएस के अलावा सिमडेगा पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम शामिल थी |

मोबाइल की डाटा रिकवरी के लिए भेजा जायेगा 

एटीएस एसपी ऋषव झा ने कहा कि सूचना है कि आकाश राय उर्फ मोनू सिमडेगा जेल से अमन साहू के लिए कई काम कर रहा है | जेल के अंदर से एक पोको कंपनी का एंड्राइड मोबाइल मिला है | जिसे डाटा रिकवरी के लिए भेजा जायेगा | डाटा रिकवरी के बाद ही अमन साहू के खिलाफ कई सुराग एटीएस को मिल सकती है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *