Ranchi : झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के निदेशानुसार राज भवन उद्यान को आम नागरिकों के भ्रमण एवं परिदर्शन के लिए 6 फरवरी यानि आज से 12 फरवरी, 2025 तक खोला दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आज पहले दिन 2070 लोगों ने राज भवन उद्यान का भ्रमण किया है.
उद्यान भ्रमण का समय सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक है. इस दौरान आम व्यक्ति राज भवन के गेट नंबर 2 से सुबह 10:00 बजे से दिन के 1:00 तक प्रवेश कर सकते हैं. प्रवेश करने के लिए आगंतुकों को अपना परिचय पत्र साथ रखना अनिवार्य है. तभी उन्हें प्रवेश करने दिया जाएगा. आगंतुकों को अधिकतम 30 मिनट तक उद्यान में रहने की अनुमति है. जहां लोग 20 हजार से अधिक गुलाब के फूल का दीदार कर सकते हैं. बता दे कि, राज भवन लगभग 52 एकड़ भूमि पर फैला हुआ हैं. इसका निर्माण 1930 में हुआ था.