नई दिल्लीः पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है | हिना खान का कैंसर स्टेज तीन पर है और उनका इलाज शुरू हो गया है | यह जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी | उन्होंने फैंस से प्राइवेसी की गुहार लगाई है | हिना ने पोस्ट में लिखा है, ‘मैं सभी अफवाहों को दूर करना चाहती हूं |
मैं अपने फैंस और मुझे प्यार करने वालों और मेरी परवाह करने वालों को कुछ जरूरी खबर बताना चाहती हूं | मुझे स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर है | इस चुनौतीपूर्ण बीमारी के बावजूद मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं | मैं मजबूत हूं, दृढ़ निश्चयी हूं और इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार हूं | मेरा इलाज शुरू हो गया है | मैं इससे लड़ने के लिए हर वो काम करने को तैयार हूं जो जरूरी है |’ आगे कहा कि ‘मैं इस समय अपने फैंस से प्राइवेसी और सम्मान की गुहार लगा रही हूं |
मैं आपके प्यार की कद्र करती हूं | इस नकारात्मक सफर में आपके निजी अनुभव और सहयोगी सुझाव मेरे लिए मायने रखते हैं | मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से पॉजिटिव हैं | हमें उम्मीद है कि मैं जल्द ही इससे बाहर आ जाऊंगी | कृपया अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखे | बता दें कि हिना खान को टेलीविजन शो ये रिश्ता क्या कहलाता में अक्षरा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है |
इस शो में उन्होंने संस्कारी बहू की भूमिका निभा कर घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी | इसके बाद उन्हें बिग बॉस 11 में भी देखा गया | हलांकि,हिना शो की विनर नहीं बनीं, लेकिन बिग बॉस से उनकी लोकप्रियता दोगुनी हो गई थी | टेलीविजन शोज के अलावा उन्होंने वेब शो और मूवीज में भी काम किया है | हिना खान कई म्यूजिक वीडियोज में अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत चुकी हैं !