कावड़ यात्रा में उत्पात मचा रहे आरोपी कावड़ियों पर होगी कार्यवाही, बन रही लिस्ट

हरिद्वार/देहरादूनः उत्तराखंड में हंगामा और उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस अब कार्रवाई की तैयारी कर रही है | कांवड़ियों के भेष  में उपद्रव करने वालों से रिकवरी के लिए पुलिस लिस्ट बना रही है। इसके लिए सबसे पहले सोशल मीडिया पर वायरल विडियो और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। टिहरी जिले के मुनि की रेती थाने समेत ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की समेत प्रदेश के अन्य थानों में अभी तक कांवड़ यात्रा के दौरान मारपीट और तोड़फोड़ के 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए हैं।

बता दें कि हरिद्वार कांवड़ यात्रा 2024 में कुछ कांवड़ियों की वजह से पूरी यात्रा बदनाम हुई थी | उत्तराखंड के अलग-अलग शहर के साथ-साथ यूपी के भी कई जिलों में भी कुछ कांवड़ियों ने काफी उत्पात मचाया था | कांवड़ियों के भेष में हरिद्वार, ऋषिकेश और भगवानपुर में भी कुछ उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया था, जिसके कई वीडियो भी सामने आए थे. रुड़की का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें कुछ कांवड़ियों ने ई-रिक्शा में तोड़फोड़ की थी. ऐसे कांवड़ियों पर अब पुलिस कार्रवाई करने जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की हरकत करने से पहले ये लोग सोचे |

लिस्ट बनकर हो रही तैयार

उपद्रवियों की पहचान करने के लिए सबसे पहले पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है | इसके बाद आरोपियों की एक लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर आखिर में पुलिस उन पर कार्रवाई करेंगी | कांवड़ यात्रा के दौरान भी उत्तराखंड पुलिस ने हंगामा और उत्पात मचाने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। नियम विरुद्ध गाड़ी चलाने के कारण 180 वाहनों को सीज भी किया गया। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि कांवड़ियों ने हरिद्वार, मंगलौर और रुड़की में तोड़फोड़ की जिसमें उन्होंने सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया ऐसे लोगों को नोटिस भेजा रहा है, ताकि उनसे नुकसान की भरपाई की जा सके। गढ़वाल आईजी के एस नगन्याल ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस की इस बारे में अन्य राज्यों की पुलिस के साथ भी बैठक हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *