श्रीनगर: लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक अभ्यास के दौरान एक हादसा हो गया है | रक्षा अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार 28 जून को यहां टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया | जिसमें सेना के जवान फंस गए | इस हादसे में सेना के कुछ जवानों के शहीद होने की आशंका है | बता दें कि शुक्रवार को दौलत बेग ओल्डी में टैंक अभ्यास चल रहा था और यहां सेना के कई टैंक मौजूद थे |
इस दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास एक टी-72 टैंक द्वारा नदी को कैसे पार किया जाए, इसका अभ्यास कराया जा रहा था | इसी दौरान जब एक टैंक ने नदी पार करने की कोशिश की तो अचानक नदी का प्रवाह बढ़ गया | जिससे टैंक बह गया | सुत्रों के अनुसार संबंधित चौकी दुर्घटनास्थल से करीब 150 किलोमीटर दूर है | घटना के समय टैंक में एक जेसीओ और 4 जवान समेत पांच सैनिक सवार थे | एक व्यक्ति का पता लगा लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश अभी भी जारी है !