अहमदाबाद: साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई | यह घटना बगहा और खौरपोखरा रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 284/3 के पास देर शाम हुई | युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल थाना स्थित चैनपुर गांव के निवासी हरिराम पटेल के बेटे वीरेंद्र पटेल के रूप में हुई है |
क्या है मामला
वीरेंद्र, जो मुंबई के अहमदाबाद में मजदूरी करता था, छठ महापर्व मनाने के लिए अपने घर लौट रहा था | हादसे के बाद उसका शव झाड़ियों में मिला, जिसे नगर थाना और जीआरपी पुलिस ने बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा | वीरेंद्र के परिवार में इस हादसे से भारी शोक का माहौल है | उनके परिजनों ने बताया कि वीरेंद्र हर साल छठ पर्व पर घर लौटता था, लेकिन इस बार दुर्भाग्यवश उसकी जान चली गई |
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की | पुलिस ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की और परिजनों को हादसे की जानकारी दी | वीरेंद्र के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि वह चलती ट्रेन से गिर गया था | यह दर्दनाक घटना छठ पर्व की खुशियों को मातम में बदल गई है, और पूरे परिवार के लिए यह एक गंभीर सदमा है | पुलिस मामले की जांच कर रही है |