तालाब में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत, तीन दोस्त गए थे नहाने

गुमला: सदर थाना क्षेत्र के करमडीपा के समीप बरिसा टोंगरी स्थित तालाब में नहाने के क्रम में आजाद बस्ती निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद हुजैफा की मौत हो गई | तत्काल युवक को सदर अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर डोली ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया | जानकारी के मुताबिक आजाद बस्ती से 3 दोस्त करमडीपा के समीप बरिसा टोंगरी स्थित तालाब में नहाने गए थे | नहाने के क्रम में हुजैफा गहरे पानी की ओर चला गया और डूबने लगा | दोनों दोस्त उसे डूबता देखकर बचाने गए और किसी तरह उसे तालाब के किनारे लाया. इसके बाद तत्काल उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया | वहीं सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई | वहीं परिजनों ने हंगामा भी किया | गुमला थाना को जानकारी पर थाना के एसआई अंकित राज सदर अस्पताल पहुंच शव का पंचनामा किया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *