बोकारो: जिला के बेरमो स्थित बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कोनार नदी स्थित छठ घाट में 2 दोस्त नहाने गए थे | 24 वर्षीय रितेश कुमार और 23 वर्षीय राकेश कुमार दोनों निशन हाट कालोनी निवासी नदी नहाने गए थे | जिसमें एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई | वहीं रितेश कुमार को सकुशल नदी से निकाल लिया गया | वहीं घंटों मशक्कत के बाद गोताखोरों ने राकेश कुमार के शव को नदी से निकाला | शव को डीवीसी अस्पताल लाया गया | जहां डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया | घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति पर नजर रखे हुए है | साथ ही उन्होंने आम लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में विशेष रूप से अपने बच्चों पर ध्यान रखे !