घटना को लेकर बताया जा रहा कि सरकारी अनाज ढोने वाले तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार बुजुर्ग को धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई | नगर थाना क्षेत्र के बिजली कॉलोनी के समीप की यह घटना है | मृतक की अबतक पहचान नहीं हो पायी है| घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई | घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है| पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है | वहीं चालक फरार हो गया है |
