धनबाद : धनबाद के गोविंदपुर जीटी रोड पर एक दुखद सड़क दुर्घटना में एक पिकअप वैन ने एक महिला और तीन बच्चियों को कुचल दिया, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | वहीं, एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह 7 बजे हुई, जब 26 वर्षीय रूबी खातून अपनी 8 वर्षीया बेटी सीपत परवीन और 15 वर्षीया बहन जानवी उर्फ आयत परवीन को ट्यूशन के लिए स्कूल भेजने सड़क पार करने की तैयारी कर रही थी | इसी दौरान तेज रफ्तार में आई पिकअप वैन ने चारों को बुरी तरह रौंद दिया | घटनास्थल पर मौजूद एक पड़ोसी की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
लोगों का फूटा गुस्सा, जीटी रोड किया जाम
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर जीटी रोड जाम कर दिया | स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, जैसे बीडीओ जहीर आलम और थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम अली, मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं | पिकअप वैन का मालिक मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने का आश्वासन दिया है, जबकि प्रशासन भी उचित मुआवजे की मांग कर रहा है |