चाईबासा : कराइकेला थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर है, जहां एक एएसआई ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है | बता दें कि कराइकेला थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाका है | जहां बुधवार की सुबह एएसआई कृष्णा साव ने खुद को गोली मार ली | मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी कृष्णा साव को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
घटनास्थल पहुंचे वरीय अधिकारी, तहकीकात शुरू
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं. एएसआई ने किस वजह से खुद को गोली मारी है, अब तक इसके पीछे की सही वजह सामने नहीं आई है | पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मृतक एएसआई के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है |