फूल तोड़ रहे व्यक्ति को अनियंत्रित पिकअप ने रौंदा…

जामताड़ा : सदर प्रखंड के बेवा गांव स्थित एनएच 419 के किनारे अपने घर के बाउंड्री के अंदर फूल तोड़ रहे अजय मंडल को एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने टक्कर मार दी | घटना शनिवार सुबह की है | अजय को घायल अवस्था में जामताड़ा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया | पिकअप वैन का ड्राइवर घायल अजय के साथ धनबाद गया | इधर घटना की सूचना मिहिजाम थाना को दे दी गई और पिकअप वैन मौके पर ही खड़ा रहा. ग्रामीणों ने बताया कि अजय मंडल को काफी गंभीर चोट लगी है | डब्ल्यू बी 37डी 4096 नंबर की यह वैन पानी बोतल लेकर आसनसोल की ओर से आ रही थी जो बेवा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर चारदिवारी में जा घुसी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *