धनबाद: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के उकमा पंचायत के पालोबेड़ा गांव के निवासी मदन भंडारी के घर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से गुरुवार को भीषण आग लग गई | आग लगने से टाटा मैजिक वाहन, मोटरसाइकिल सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई | इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए मदन भंडारी के पुत्र उत्तम भंडारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को आनन फानन में घटना की जानकारी दी गई | इसके बावजूद अग्निशमन विभाग के टीम मौके पर नहीं पहुंची | उन्होंने कहा कि पड़ोसियों व ग्रामीणों के सहयोग से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया |
वहीं इस आगलगी में पीड़ित परिवार ने लाखों की संपत्ति जलकर खाक होने की बात कही है | आगे पीड़ित परिवार ने बताया कि आग बुझाने के क्रम में घर का एक सदस्य आग की चपेट में आ गया, जिससे उसका शरीर गंभीर रूप से जल गया | स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए आनन फानन में शहीद निर्मल महतो चिकित्सालय महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया | वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में कहीं भी आग लगती है तो आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम नहीं पहुंचती है |