नैनीताल के कैंची धाम मंदिर के पास जंगल में लगी भीषण आग

नैनीताल : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम मंदिर के पास मंगलवार को जंगल में आग लगने की खबर सामने आई है | बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही है | चीड़ का जंगल होने के कारण आग बेकाबू होती जा रही है | खबरों की मानें तो आग आबादी की ओर बढ़ रही है | वहीं, सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. टीमें आग बुझाने में जुट गई हैं |

इससे पहले मंगलवार सुबह नई टिहरी के पास बुडोगी गांव के जंगल में भी आग लग गई थी | आग के कारण कई पेड़ जल गये हैं | जंगल की आग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जंगल से धुआं उठता दिख रहा है | कुछ समय तक आग लगने की घटनाएं कम होने से सरकार और प्रशासन ने राहत की सांस ली थी, लेकिन फिर घटनाएं बढ़ने लगी हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *