बगोदर में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर आज तड़के अगलगी की घटना में करीब 10 फुटपाथ की दुकानें जलकर राख हो गईं। इसकी चपेट में आकर फुटपाथ पर लगी करीब दस दुकानें जलकर राख हो गई हैं। घटना में एक डिजिटल स्टूडियो एक जनरल स्टोर समेत सब्जी की दुकानों में आग लगी है। घटना की सूचना मिलते ही बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। घटना से प्रभावित दुकानदारों ने लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई है। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। मामले की सूचना मिलने पर सैकड़ों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

विधायक का कहना है कि गर्मी जब प्रारंभ होती है तो ऐसी घटनाएं घटनी शुरू हो जाती हैं। उन्होंने राज्य सरकार से प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग की है। अभी सड़क से मलबा हटाने और बची-खुची सामग्रियों को दुकान से निकालने का काम जारी है।
