नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि शराब घोटाले की जांच और गिरफ्तारी आंख में धूल झोंकने का प्रयास था, ये आशंका धीरे-धीरे सही साबित हो रही है.
मिल रही जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सिंडिकेट से जुड़े बड़े माफियाओं को जेल से बाहर निकालने के लिए पूरा खेल किया गया. ये डील भी बहुत बड़ी है. कहीं बाद में आपको इस बड़ी डील की जांच न करानी पड़ जाए.
घोटाला हुआ नहीं बल्कि साजिशन करवाया गया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शराब नीति की खामियों और संभावित घोटालों के प्रति सचेत करने के लिए आपको पहले भी कई पत्र प्रेषित की गई थी. आपने कोई कारवाई नहीं की. इससे स्पष्ट है कि घोटाला हुआ नहीं, बल्कि साजिशन करवाया गया.
आगे कहा कि पहले प्रेषित पत्र और आग्रहों को आपने अनसुना कर दिया. मैं जानता हूं कि आप मेरे आग्रह को फिर से अनसुना कर देंगे. इसके बावजूद मैं आपको फिर से सूचित कर रहा हूं कि कुछ बड़े अधिकारियों ने बड़ी डील कर ली और जानबूझ कर समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं किया. उन्हें मालूम था कि चार्जशीट दायर नहीं होने पर जमानत मिल जायेगी.
