अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी जगत की पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। अंकिता ने कुछ देर पहले आज सोमवार को पति विक्की जैन के जन्मदिन का एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। इस वीडियो में टीवी जगत की कई मशहूर हस्तियां डांस और पार्टी एंजॉय करती नजर आ रही हैं।
अंकिता ने शेयर किया खास वीडियो
1 अगस्त को विक्की जैन ने अपना जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर विक्की और उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे ने अपने दोस्तों संग जमकर पार्टी की। इस खास पार्टी का एक शानदार वीडियो अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में निया शर्मा, ईशा मालवीय, मनीषा रानी, शालीन भनोट और समर्थ जुरैल के अलावा भी कई टीवी स्टार्स विक्की के बर्थडे का जश्न मनाते नजर आए। सभी ने पार्टी को खूब एंजॉय किया और जमकर डांस किया।
अंकिता का पोस्ट
अंकिता ने इंस्टाग्राम पर पति विक्की जैन के जन्मदिन का शानदार वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘विक्की का जन्मदिन है, इसलिए- पार्टी तो बनती है। ये रही यादें बनाने और अपने पसंदीदा लोगों के साथ बेहतरीन पार्टियां करने की एक झलक। प्यारी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया, पार्टी में आने वाले सभी लोगों का और जो नहीं आ सके, खैर! आपकी बहुत याद आई।’
फैंस के कमेंट्स
सेलेब्स ने विक्की जैन की पार्टी में जमकर मस्ती की और फैंस ने जमकर बधाई दी। रैपर और गायक खानजादी ने लिखा, ‘सर्वश्रेष्ठ’ और साथ ही लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं। एक फैन ने लिखा, ‘खानजादी रियल लाइफ की हीरोइन’, एक फैन ने लिखा, ‘क्या पार्टी है भाई’, एक फैन ने लिखा, ‘विक्की भैया जी के जन्मदिन की पार्टी का जश्न बहुत ही शानदार रहा, पार्टी का भरपूर आनंद लें’, एक फैन ने लिखा, ‘खानजादी बहुत खूबसूरत लग रही हैं’, एक फैन ने लिखा, ‘आप सभी बहुत सुंदर, हैंडसम और खुश दिख रहे हैं।’