राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के अध्यक्ष शिबू सोरेन के निधन पर राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने गहरा शोक व्यक्त किया है. महाधिवक्ता ने गुरूजी के निधन को राज्य और देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन के संघर्ष की वजह से झारखंड अलग राज्य बना और उनके निधन से झारखंड ने एक मार्गदर्शक खो दिया. महाधिवक्ता ने शिबू सोरेन की आत्मा की शांति की कामना करते हुए कहा कि गुरूजी की कमी हमेशा खलेगी. एक स्वर्णीम युग का अंत हो गया.