सीएम हेमंत सोरेन ने आज क्यूरेस्टा अस्पताल पहुंचकर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. उन्होंने डॉक्टर्स से उन्हें दी जा रही चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली. हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी और मरांग बुरु से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
करीब एक माह से अस्पताल में हैं भर्ती
बता दें कि विमल लकड़ा करीब एक माह से अस्पताल में भर्ती है. जानकारी के अनुसार, वे सिमडेगा स्थित अपने पैतृक गांव में खेत में काम करने के दौरान गिरकर बेहोश हो गये थे. जिसके बाद उन्हें सिमडेगा सदर अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया. इसके बाद रांची के क्यूरेस्टा अस्पताल में उनको भर्ती किया गया. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार उनके सिर में खून के थक्के जम गये हैं.