गिरिडीह : जिले नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड से आज 14 नवंबर की अहले सुबह एक शिक्षक की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक शिक्षक की शिनाख्त नगर थाना क्षेत्र के चिरैयाघाट रोड निवासी सुनील कुमार यादव के रूप में की गई है | सुनील यादव का शव शहर के बस स्टैंड में पाया गया है |
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सदलबल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया | वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता दिनेश प्रसाद यादव, संजीत सिंह पप्पू, दारा हाजरा, विजय सिंह समेत कई लोग पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेकर प्रशाशन से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. इधर परिजनों को रो–रो कर बुरा हाल है | फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुनील यादव की मौत कैसे हुई है | घटना के बाद पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है |