सुबह गंगा स्नान करने जा रही थी छठ व्रती, मिल्क वैन की टक्कर से हो गई मौ’त

लखीसराय: बिहार में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या के बीच एक ताजा मामला लखीसराय से सामने आया है, जहां एक दूध वाहन की टक्कर से एक छठ व्रती महिला की मौत हो गई | महिला गंगा स्नान के लिए जा रही थीं, लेकिन हादसे का शिकार बन गईं |

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार की सुबह कवैया थाना क्षेत्र के हाजी मार्केट के पास हुई | 60 वर्षीय आशा देवी, जो वार्ड नंबर 21 गौशाला गली की निवासी थीं, गंगा स्नान के लिए लखीसराय स्टेशन जा रही थीं, तभी एक दूध वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी | महिला को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई | इस हादसे ने परिवार में कोहराम मचा दिया है, क्योंकि छठ व्रत की तैयारी कर रही महिला की यह अचानक हुई मौत सभी को दुखी कर गई है |

पुलिस ने मिल्क वैन को किया जब्त

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई | स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दूध वाहन को जब्त कर लिया है, जिसका नंबर बी एच जी 440778 है. कवैया थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने पुष्टि की है कि मामले की आगे की जांच जारी है और मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *