चुनाव से पहले टेम्पो से पकड़ी गई सोने की बड़ी खेप, कीमत 139 करोड़

पुणे : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले, चुनाव आयोग की स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) ने शुक्रवार को एक लॉजिस्टिक सर्विस फर्म के वाहन से 139 करोड़ रुपये की सोने की खेप जब्त की है | यह खेप पुणे के सहकारनगर इलाके में एक टेम्पो से मिली, जो मुंबई से आई थी | पुलिस उपायुक्त (जोन 2) स्मार्तना पाटिल ने बताया कि जब SST ने टेम्पो को रोका और उसकी तलाशी ली, तो उसमें रखे बक्सों में आभूषण पाए गए | इस मामले की जानकारी आयकर विभाग और चुनाव अधिकारियों को दी गई है |

क्या है पूरा मामला

हालांकि, पुणे के एक ज्वैलर्स फर्म, पीएन गाडगिल एंड संस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित मोदक ने दावा किया है कि यह खेप पूरी तरह वैध है | उन्होंने कहा कि ये आभूषण पुणे के विभिन्न सोनारों की दुकानों के हैं और उनकी कंपनी का 10 किलोग्राम माल भी शामिल है | मोदक के अनुसार, हर आभूषण के साथ जीएसटी का चालान भी मौजूद है | इस घटनाक्रम ने चुनावों से पहले संभावित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर चिंता बढ़ा दी है | चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों द्वारा मामले की गहन जांच की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *