रांची: ठाकुरगांव पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनातु गांव में रामजीत उरांव के घर पर छापेमारी की और 36 बोतल अवैध शराब जप्त की | जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि रामजीत उरांव के घर पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है | थाना प्रभारी विनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापामारी के दौरान किंगफिशर की 24 बोतल (500 एमएल), पीएम ब्लैक की 5 बोतल (180 एमएल), और मैक्डोलवल्स की 3 बोतल (375 एमएल) शराब जप्त की | इस छापेमारी में थाना प्रभारी विनीत कुमार के साथ महिला आरक्षी सुमन लकड़ा, सोमेश्वर भगत, बिनेश्वर भोगता और अशोक कुमार शामिल थे |