झारखंड को प्री पोल ड्यूटी के लिए 100 कंपनी अर्द्धसैनिक बल मिला

रांची : विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर झारखंड को चुनाव आयोग के निर्देश पर 100 कंपनी अर्द्धसैनिक बल प्राप्त हुआ है | इसमें सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, बीएसएफ, एसएसबी और आइटीबीपी शामिल हैं | इन बलों को राज्य के सभी 24 जिलों में तैनात किया जाएगा |

हर जिले में होगी तैनाती

प्रत्येक जिले में 3 से 5 कंपनी अर्द्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे | ये बल फ्लैग मार्च, क्षेत्रीय डोमिनेशन, और चेकिंग जैसे कार्यों में लगाए जाएंगे, ताकि आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़े और चुनाव के समय व्यवस्था चाक-चौबंद रहे |

सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त मांग

झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी | इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए झारखंड पुलिस ने चुनाव आयोग से 590 कंपनी अर्द्धसैनिक बल की मांग की है | हालांकि, अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है कि झारखंड को कितनी और कंपनी मिलेगी | यह ध्यान देने योग्य है कि पिछले लोकसभा चुनाव में झारखंड को 230 कंपनी अर्द्धसैनिक बल मिले थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *