Bahraich Violence: बहराइच में दूसरे दिन भी हालात तनावपूर्ण, युवक की हत्या के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, दुकान, कार व बाइक को फूंका

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा(Bahraich Violence:) के दूसरे दिन भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं | सोमवार को एक युवक की हत्या के बाद लोग लाठी-डंडों के साथ सड़क पर उतर आए | भीड़ ने एक दुकान, कार और शोरूम के बाहर खड़ी बाइकों में आग लगा दी |

मृतक के अंतिम संस्कार से इनकार, विधायक की गाड़ी पर फायरिंग के आरोप

प्रदर्शनकारियों ने मृतक युवक की अंत्येष्टि करने से इनकार कर दिया है | भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी पर फायरिंग की गई, जब वे प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे |

सीएम योगी ने दिए सख्ती के आदेश, पीएसी कंपनी समेत 10 थानों की पुलिस तैनात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जबकि पुलिस ने महसी तहसील के महराजगंज बाजार इलाके में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए 10 थानों की पुलिस और एक कंपनी पीएसी तैनात की है |

बोले एसपी-झड़प में पुलिस के कुछ अधिकारी घायल

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने जानकारी दी कि इस घटना में मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद और अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है | सांप्रदायिक झड़प के दौरान पुलिस के कुछ अधिकारियों के घायल होने की भी खबर है | इस समय इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *