पेयजल व स्वच्छता विभाग में टेंडर घोटाला : ईडी की टीम विजय अग्रवाल के ठिकाना समेत अन्य जगहों पर कर रही है रेड

रांची : पेयजल व स्वच्छता विभाग में करोड़ों के टेंडर घोटाला मामले में ईडी की टीम विजय अग्रवाल का ठिकाना समेत कई जगहों पर रेड कर रही है | बताया जाता है कि जिन-जिन जगहों पर कार्रवाई हो रही है, उनमें एक विभाग के मंत्री का करीबी भी लोग है |

खंगाले जा रहे दस्तावेज

इधर, हरिहर सिंह रोड में मनीष रंजन की बहन के घर मे भी रेड की सूचना है | सोमवार की सुबह 5 बजे से यह कार्रवाई जारी है | घोटाला से संबंधित दस्तावेज समेत अन्य कागजातों को खंगाला जा रहा है | सूचना आ रही है कि एक जगह से ईडी की टीम को नगद भी मिले है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *