श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज सुबह मतदान की प्रक्रिया आरंभ हो गई है | इस चरण में छह जिलों की 26 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं | यह मतदान विशेष रूप से उन क्षेत्रों में हो रहा है जो पूर्व में अलगाववादी गतिविधियों का केंद्र रहे हैं, इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं |
मतदान का विवरण
दूसरे चरण में कश्मीर घाटी की 15 और जम्मू संभाग की 11 सीटों पर वोटिंग हो रही है | कुल 25.78 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे |
मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्र
- कश्मीर: हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नापोरा, जदीबल, सेंट्रल शाल्टेंग, ईदगाह, बडगाम (खंड बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चादूरा), गांदरबल (कंगन, गांदरबल)
- जम्मू: गुलाबगढ़, रियासी, श्रीमाता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी, बुद्धल, थन्नामंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली, मेंढर
सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है |
प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
दूसरे चरण में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख रविंदर रैना समेत अन्य प्रमुख नेताओं की किस्मत तय होगी |
मतदाता और मतदान केंद्र
इस चरण के लिए कुल 3,502 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 1,056 शहरी क्षेत्रों में और 2,446 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं | कुल 2,578,099 मतदाताओं में 1,312,730 पुरुष, 1,265,316 महिलाएं और 53 ट्रांसजेंडर शामिल हैं |
तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को
तीसरे चरण में शेष 40 सीटों के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा, जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी | जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें पहले चरण में 24 सीटों के लिए 18 सितंबर को मतदान हो चुका है |