‘RRR’ पर काम कर रहा आरएमसी, जानें क्या है पूरी प्लानिंग

रांची: रांची नगर निगम के जिम्मे शहर की सफाई व्यवस्था है | इसके अलावा भी नगर निगम तरह-तरह के प्रयोग करता रहता है | जिससे कि शहर को साफ और स्वच्छ बनाया जा सके | इसी कड़ी में रांची नगर निगम ‘RRR’ आर पर काम कर रहा है | जी हां, ‘RRR’ आर मतलब रीयूज, रीड्यूस और रीसाइकिल. इसके तहत लोगों को ‘RRR’ आर को अपनी डेली लाइफ में शामिल करने की भी अपील कर रहा है | इससे शहर से निकलने वाले कचरे में कमी आएगी | वहीं नगर निगम को भी वेस्ट डिस्पोजल में परेशानी नहीं होगी | बता दें कि रांची नगर निगम ने वेस्ट टू आर्ट पर एक एग्जीबिशन भी लगाया है | जिसमें कबाड़ से एक से बढ़कर एक बेहतरीन चीजें बनाई गई है |

रीयूज: घर या आफिस में इस्तेमाल होने वाले वैसे सामान जिसका दोबारा से किसी और काम में यूज किया जा सकता है | इससे वेस्ट कम निकलेगा और घर के वेस्ट से कुछ और बनाकर उसे फिर से इस्तेमाल किया जा सकेगा | पुराने कपड़ों और खिलौनों को दान करें | बेकार वस्तुओं को नए उपयोग में लाएं, जैसे कि कांच के जार का सामान रखने के लिए इस्तेमाल | गैराज सेल आयोजित कर के अवांछित सामान को बेचना और दान करना भी एक अच्छा विकल्प है |

रीड्यूस: कोशिश करें कि घरों से कचरा कम निकले | इसके लिए कागज व अन्य चीजें या कबाड़ को स्क्रैप वाले को बेच दे | इसके अलावा कचरा कम करने के लिए अपने लंच को टिकाऊ लंचबॉक्स में पैक करें और किराने की दुकान पर पुनः उपयोग योग्य बैग का इस्तेमाल करें | बोतलबंद पानी से बचें और खरीदारी के दौरान पैकेजिंग पर ध्यान दें |
रीसाइकिल: कागज, कार्डबोर्ड, और प्लास्टिक को सही तरीके से रीसाइकिल करें. ये सामग्रियाँ नए उत्पादों में बदल सकती हैं, जिससे प्राकृतिक संसाधनों की बचत होती है | रीसाइक्लिंग का मतलब है बेकार पड़ी सामग्री को नए उत्पादों में बदलना | अख़बार सबसे आसानी से रीसाइकिल होने वाली और सबसे ज़्यादा रीसाइकिल होने वाली सामग्रियों में से एक है | कल की ख़बरें अंडे के डिब्बों, बिल्डिंग इंसुलेशन, पेपर प्लेट्स, किटी लिटर, कंस्ट्रक्शन पेपर, फ़ोन बुक, शीट रॉक और नए अख़बार में बदल जाती हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *