गिरिडीह: नगर निगम के टॉल प्लाजा में मनमानी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं | ताजा मामला पंचम्बा–जमुआ मुख्य मार्ग पर स्थित बुढ़वा तालाब रेलवे ओवरब्रिज के समीप का है | घटना 5 सितंबर 2024 की रात करीब 9:30 बजे की है, जब नवादा, गिरियक (बिहार) से गिरिडीह के दो खटाल और दूध व्यवसायी, रविन्द्र राय और संजय यादव, एक पिकअप वैन में एक दुधारू गाय और दो दुधारू भैंस खरीदकर ला रहे थे |
रास्ते में टॉल प्लाजा के कर्मियों ने उनकी गाड़ी को रोका और टॉल टैक्स मांगा | जब उचित राशि 70 रुपये दी गई, तो टॉल कर्मियों ने 500 रुपये की मांग की | इस पर हंगामा हो गया, जिसके बाद टॉल कर्मियों ने रविन्द्र राय के साथ मारपीट की | घायल रविन्द्र राय को गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हुआ. इसके बाद, उन्होंने पंचम्बा थाना में टॉल प्लाजा कर्मियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है | इस घटना के बाद गिरिडीह जिले के सभी दूध उत्पादकों ने एक आपात बैठक बुलाई है, जिसमें टॉल प्लाजा कर्मियों की मनमानी के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी | दूध व्यापारियों के बीच इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है, और वे टॉल प्लाजा की अव्यवस्था के खिलाफ कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं |