देउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना ठप, आदिवासी समूह ने मुख्यद्वार पर ताला लगाया

रांची: तमाड़ स्थित प्रसिद्ध देउड़ी मंदिर में आज सुबह आदिवासी समूह द्वारा मुख्यद्वार पर ताला लगाने के बाद से पूजा–अर्चना बंद हो गई है | मंदिर के पुजारी और पाहन को भी बाहर रखा गया है | आदिवासी समूह का कहना है कि यह देवड़ी मंदिर नहीं, बल्कि “दिवड़ीदिरी” है और सरकार को मंदिर के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए | उनका कहना है कि मंदिर पहले की तरह बिना सरकारी दखल के चलना चाहिए | गौरतलब है कि मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से काम शुरू होने वाला था, जिसे भी रोक दिया गया है. देवड़ी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बुंडू के एसडीओ हैं | संवेदक ने काम रोके जाने को लेकर तमाड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है | मंदिर के आसपास के इलाकों में इस घटना से तनाव की स्थिति बनी हुई है, और राजनीतिक हस्तक्षेप का भी आरोप लगाया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *