रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को अपनी पत्नी, बच्चों और रिश्तेदारों के साथ अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हाजिरी लगाई | सर्किट हाउस में दोपहर का भोजन करने और कुछ समय विश्राम के बाद, सोरेन विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के लिए रवाना हुए |
दरगाह में उन्होंने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर देश और प्रदेश में अमन–चैन, भाईचारा, और खुशहाली की दुआ मांगी | मीडिया से बातचीत में सोरेन ने कहा कि वे पहले भी दरगाह शरीफ आते रहे हैं | उन्होंने कहा, “ख्वाजा गरीब नवाज से क्या मांगूं, जो भी मिला है उन्हीं की बदौलत है और जो मिलेगा वह भी उन्हीं के कर्म से होगा |”